LPG Price Cut: 1 जुलाई से देशभर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) की कीमतों में राहत की खबर सामने आई है। तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में ₹58.50 की कटौती की है। अब दिल्ली में यह सिलेंडर ₹1665 में मिलेगा। नई दरें आज से यानी 1 जुलाई से लागू हो गई हैं। होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट संचालकों के लिए यह बड़ी राहत मानी जा रही है क्योंकि रसोई गैस की कीमतों में कटौती से खर्च कम होगा। हालांकि, आम जनता के लिए फिलहाल कोई राहत नहीं है क्योंकि 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस वीडियो में हम बताएंगे नई कीमतें, किन-किन शहरों में कितना सस्ता हुआ सिलेंडर और इसके पीछे के कारण। वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और ऐसे ही अपडेट्स के लिए चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें।
#LPGPriceCut #LPGCylinderPrice #LPGNewPrice #LPGNewRate #lpgcylinderprice
~HT.318~PR.250~GR.122~ED.106~